अगर चाहोगे
मुश्किलें हट जायेंगी
हौसला है लडने का
हर जंग जीत जाओगे
मत देखो पहाडी को
कदम बढाओगे
चोटी पर पहुंच जाओगे
गर हौसला है मजबूत
आग के दरिया को
तैर कर निकल जाओगे
अगर डर गये कांटों से
तो फ़ूल कहां से पाओगे
चाह बनेगी दिल में
तो राह मिल जायेगी
मत रुको डर कर
मत रुको थक कर
चलते चलो, बढते चलो
"मंजिल" को पा जाओगे
अगर चाहोगे ........... ।
7 comments:
मुश्किलें हट जायेंगी
हौसला है लडने का
हर जंग जीत जाओगे
हौसला वढ़ाने वाली सार्थक पोस्ट
Hoga suraakh aasma mein,
Phenk patthar lagake zor!
Bahut badhiya.....
अच्छी सकारात्मक सोच
Positive attitude!
vivj2000.blogspot.com
मत रुको डर कर
मत रुको थक कर
चलते चलो, बढते चलो
"मंजिल" को पा जाओगे
अगर चाहोगे ...........
सकारात्मक सोच वाली सार्थक पोस्ट...
अगर डर गये कांटों से..तो फ़ूल कहां से पाओगे.. बढ़िया ...साधुवाद
ये कविता मुझे याद दिलाती हैं श्री हरिवंश राय बच्चन द्वारा लिखिंत "कोशिश" की...
बहुत ही बढ़िया लिखा हैं आपने :)
Post a Comment