फूल - खुशबू
रंग - गुलाल
जमीं - आसमां
हम - तुम
हंसते - खेलते
खट्टे - मीठे
नौंक - झौंक
तू-तू - मैं-मैं
हार - जीत
गम - खुशी
रास्ते - मंजिलें
सफ़र - हमसफ़र
चलो -चलें
कदम - कदम
एक - एक
हम - तुम
गिले - शिकबे
तना -तनी
भूल - भुलैय्या
क्यों - क्यों
मीठे - मीठे
सपने - अपने
चलो - चलें
हम - तुम !
6 comments:
वाह...क्या हम तुम और तूतू मैं मैं का नज़ारा पेश किया है...बहुत बढ़िया
बहुत खूबसूरत
प्रशंसनीय ।
मीठे - मीठे ,
सपने - अपने ,
चलो - चलें ,
हम - तुम |
बहुत सुंदर प्रस्तुति
मीठे - मीठे
सपने - अपने
चलो - चलें
हम - तुम ..
छोटी छोटी बात-चीत .... बातों ही बातों में रची सुंदर रचना ...
अरे वाह, इतने छोटे छोटे शब्दों से इतनी शानदार रचना।
बधाई।
--------
ब्लॉगवाणी माहौल खराब कर रहा है?
Post a Comment